1. त्रिवेन्द्र सिंह रावत के जीवन पर आधारित “खैरासैण का सूरज”पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर – डॉ नन्दन सिंह बिष्ट “विश्व”
2. स्याही देवी मन्दिरकिस जनपद में स्थित है ?
उत्तर – अल्मोड़ा
3. उत्तराखंड में पौधरोपण नीति कब लागू की गई ?
उत्तर – वर्ष 2006 में
4. ओम पर्वत जिसे छोटा कैलाश भी कहते हैं किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – पिथौरागढ़
5. भांटा सांटा किस प्रकार का गीत है ?
उत्तर – मनोरंजनात्मक गीत
6. दर्पण पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर – राजेश भंडारी
7. बोक्सा बिरादरी पंचायत का सबसे बड़ा अधिकारी क्या कहलाता है?
उत्तर – तखत
8. मधु सिंह भण्डारी किस्से नदी के किनारे युद्ध में शहीद हुए थे?
उत्तर – सतलज
9. इस जनपद को अग्नि तीर्थ के नाम से जाना जाता है?
उत्तर – बागेश्वर
10. कुनकुनखाला दर्रा किस जनपद में स्थित है ?
उत्तर – चमोली
11. देवभूमि नामक समाचार कहां से प्रकाशित होता है ?
उत्तर – चमोली
12. 2018 के उत्तराखंड गौरव सम्मान से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर – मदन मोहन बहुखंडी
13. उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर – पुष्कर सिंह धामी
14. पुराणों के अनुसार चन्द्रवंशीय शासकों का मूल स्थान कहां था?
उत्तर – प्रतिष्ठानपुर (झांसी, इलाहाबाद)
15. उत्तराखंड के किस व्यक्ति का घर भारतीय भवन कहलाता है?
उत्तर – मुकुन्दी लाल
16. लोक गायन राधा खड़ी शैली से सम्बन्धित कौन व्यक्ति हैं?
उत्तर – शिवचरण
17. उत्तराखंड के किस जनपद में आदित्य मंदिर है?
उत्तर – अल्मोड़ा (कटारमल मन्दिर)
18. पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 24 अप्रैल
19. फिका नदी पर स्थित टुमरिया बांध किस जिले में स्थित है ?
उत्तर – काशीपुर, ऊधमसिंहनगर
20. पीलापानी ग्लेशियर की जनपद में स्थित है ?
उत्तर – उत्तरकाशी
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड से जुड़ा Study Material
Uttarakhand GK यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।