चमोली जिले में मौजूद विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी आज यानि 31 अक्टूबर से पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगी। इस साल कोरोना के कारण मात्र 930 देशी-विदेशी पर्यटक ही घाटी का दीदार कर पाए। साल 2019 में जहाँ देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या पंद्रह हजार थी तो वहीं इस साल यह संख्या पिछले साल की तुलना में बेहद कम रही। पर्यटकों से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन को 27 लाख 60 हजार 450 रुपये की कुल आय प्राप्त हुई है। आगे पढ़ें।
इसे भी पढ़ें – दुनिया के सबसे ऊँचे शिव मंदिर की विरासत को संजोएगा भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण
आपको बता दें कि इस वर्ष 1 जून को विश्वप्रसिद्ध फूलों की घाटी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया था। मगर कोरोना संक्रमण के चलते इसे अनलाँक प्रक्रिया के कारण एक अगस्त से पर्यटकों की आवाजाही के लिए शुरु किया गया। अब शीतकाल के लिए घाटी 31 अक्टूबर से बंद कर दी जाएगी।
इसे पढ़ें – रुद्रप्रयाग में स्थित इस जगह का कैंपिंग डेस्टिनेशन के रुप में होगा विकास.. पढ़िए पूरी खबर
इसे भी देखें – उत्तराखंड के खूबसूरत ट्रेक .. जहाँ जाने के लिए खुद को रोक नहीं पाओगे।
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित फूलों की घाटी में हर साल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। जुलाई और अगस्त के महीने में घाटी में अधिक चहल-पहल देखने को मिलती है। यहाँ फूलों की विभिन्न किस्मों के उगने के कारण यूनेस्को द्धारा वर्ष 2005 में इसे विश्व धरोहर घोषित किया गया था। इस दिनों यहाँ ब्लू पापी, ब्रह्मकमल, व्हाइट रोज, लीलियम, जेलिफिनियम सहित कई फूल खिले थे। यह ट्रैकिंग एक ऐसी यात्रा है जिसको ट्रैकर्स अपनी पूरी जिंदगि नहीं भूला पाते, यहाँ पहुँचने के बाद ऐसा प्रतित होता है जैसे यात्रा किसी सपनों कि दुनिया से होते हुए गुजर रही हो।
इसे भी पढ़ें – 84 कुटिया : ऋषिकेश में दूसरा सबसे बड़ा पर्यटक स्थल .. क्यों है इतना प्रसिद्ध? जानिए
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
[…] उत्तराखंड : आज बंद होगी फूलों की घाटी, 930… […]