भविष्य बद्री मंदिर | Bhavishya Badri Mandir
उत्तराखंड में जिस तरह पंचप्रयाग, पंचकेदार स्थित है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में पंचबद्री भी है जो कि भगवान विष्णु के तीर्थ स्थल के लिए जाना जाता है इसलिए उत्तराखंड को देवभूमि या देव स्थल भी कहा जाता है। उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है जहाँ पर कई देवी-देवता विराजमान है। उत्तराखंड न केवल देवभूमि के लिए प्रसिद्ध है बल्कि अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है। तो आज हम बात करेंगे पंचबद्री में से एक भविष्य बद्री मंदिर (Bhavishya Badri Temple) के बारे जिसकी अपनी एक अद्भुत कहानी है।
उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ मंदिर स्थित है। इसे बदरीनारायण मंदिर भी कहते हैं। यह मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे है। मंदिर भगवान विष्णु के स्वरूप बदरीनाथ को समर्पित है। यह चारधाम में से एक धाम है।
भविष्य बद्री | Bhavishya Badri Temple
कहते हैं कि जब गंगा नदी धरती पर अवतरित हुई, तो यह 12 धाराओं में बंट गई। इस स्थान पर मौजूद धारा अलकनंदा के नाम से विख्यात हुई और यह स्थान बदरीनाथ, भगवान विष्णु का वास बना। वैसे ही उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ से 21 किमी की दूरी पर स्थित है भविष्य बद्री मंदिर, जो कि पंचबद्री में से एक है। भविष्य बद्री उत्तराखंड के पंचबद्री बद्रीनाथ, योग-ध्यान बद्री, आदिबद्री, वृद्ध बद्री में सम्मलित है।
यहाँ पहुँचने के लिए जोशीमठ से 15 किमी तपोवन तक सड़क मार्ग है जिसके बाद धौली गंगा के किनारे स्थित तपोवन के समीप रिंगि गाँव से 5 किमी और सलधार नामक स्थान से 6 किमी का पैदल यात्रा तय कर मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। देवदार के जंगलों के बीच में स्थित भविष्य बद्री मंदिर की शोभा देखते ही बनती है। वहीं जाड़ों में मंदिर का यह सम्पूर्ण क्षेत्र बर्फ से पट जाता है। जो इसे और खूबसूरत बना देता है। भविष्य बद्री मंदिर सालभर भक्तों के लिए खुला रहता है।
मान्यताओं के अनुसार
मान्यताओं के अनुसार भविष्य में एक बड़ा आध्यात्मिक और प्राकृतिक बदलाव होगा, जब वर्तमान बद्रीनाथ मार्ग पर जय-विजय नाम के पर्वत के मिल जाने पर बद्रीनाथ धाम का रास्ता दुर्गम हो जाएगा और जोशीमठ नर्सिंग मंदिर में विराजमान भगवान नर्सिंग की मूर्ति खंडित हो जाएगी। कहते हैं कि तब भगवान बद्रीनाथ के दर्शन भविष्य बद्री में हुआ करेंगे। इसलिए इस मंदिर को भविष्य बद्री के नाम से जाना जाता है।
लोक मान्यताओं और आस-पास के गाँव के लोगों का कहना है कि जंगलों में देवदार के वृक्षों के बीच स्थित इस मंदिर में धीरे-धीरे दिव्य और आकर्षक रूप से बद्रीनाथ की मूर्ति दृष्टिगत होने लगी है। वहाँ के पुजारी और आस-पास के लोग कहते है कि मान्यताओं में जो बात कही जा रही है वो अब समय के साथ स्पष्ट होते दिखने भी लगी है। वही वर्तमान में भविष्य बद्री में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते है।
कैसे पहुंचे
भविष्य बद्री मंदिर पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग द्वारा बद्रीनाथ – तपोवन पहुँच सकते हैं। जहाँ से रिंगी गांव या सलधार से 5 किमी का पैदल मार्ग तय करते हुए आप इस मंदिर तक पहुँच जायेंगे।
इसे भी पढ़ें –
- ब्रह्म ताल ट्रेक
- पंच केदारों में पांचवे केदार कल्पेश्वर महादेव
- आदिबद्री मंदिर : जानिए इस मंदिर का इतिहास
- जमीं पर स्वर्ग सा लगता है – रुद्रनाथ
तो ये थी भविष्य बद्री मंदिर (Bhavishya Badri Mandir)के बारे में जानकारी। अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
4 thoughts on “भविष्य बद्री मंदिर | Bhavishya Badri Mandir”