Trending
Thu. Oct 24th, 2024

उत्तराखंड के इन दो शहरों में दौड़ेगी मेट्रो.. कैबिनेट द्वारा 2021 में मिल सकती है मंजूरी

उत्तराखण्ड मेट्रो कार्पोरेशन

उत्तराखण्ड में एक तरफ जहाँ चारधाम परियोजना और रेल नेटवर्क के निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं उत्तराखण्ड को एक और नई सौगात मिलने वाली है। उत्तराखण्ड के दो शहरों ऋषिकेश और हरिद्धार के बीच मेट्रो की आवाजाही के लिए डीपीआर तैयार किया जा चुका है। इस योजना के तहत हरिद्धार से ऋषिकेश के बीच 33 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी। उत्तराखण्ड मेट्रो कार्पोरेशन इस कार्य योजना को शुरु करने की कवायद में जुटा है। सब कुछ ठीक रहा तो साल 2021 में इस प्रोजेक्ट को कैबिनेट द्धारा मंजूरी मिल सकती है।
इसे पढ़ें – रुद्रप्रयाग में स्थित इस जगह का कैंपिंग डेस्टिनेशन के रुप में होगा विकास.. पढ़िए पूरी खबर



उत्तराखण्ड मेट्रो कार्पोरेशन की माने तो इस 33 किलोमीटर इस मेट्रो प्रोजेक्ट पर करीब 3800 करोड़ खर्च का अनुमान है। वहीं वित्तीय सहायता के लिए पीपीपी मोड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों से सहयोग लिया जाएगा। ऋषिकेश से हरिद्धार के बीच मेट्रो लाइन बिछाने का लक्ष्य 2024 रखा गया है। आपको बता दें की उत्तराखण्ड मेट्रो कार्पोरेशन पिछले 4 साल से देहरादून, हरिद्धार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो संचालन के कार्य योजना को धरातल पर उतारने पर जुटा है। जून में हुई बैठक के दौरान उत्तराखंड के तीन शहरों देहरादून, हरिद्धार और ऋषिकेश में जुटा है। वहीं देहरादून में मेट्रो रेल कार्पोरेशन नई दिल्ली के सहयोग से रोपवे प्रणाली विकसित की जाएगी। इसके अलावा हरिद्धार शहर में पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (पिआरटी) बनेगा।
इसे पढ़े – अब उत्तराखंड के इस शख्स की बदली किस्मत.. IPL में ड्रीम टीम बनाकर जीते 1करोड़



फिलहाल हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो चलाने की डीपीआर तैयार की गई है। इसे आवास विभाग को सौंप दिया गया है। इसके अलावा देहरादून के आईएसबीटी से राजपुर  से एफआरआई के बीच भी लाइट ट्रैक बिछाने की डीपीआर तैयार की जा चुकी है। तीसरे चरण में देहरादून को नेपाली फार्म के पास हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाली मेट्रो लाइट ट्रेन के साथ जोड़ा जा सकता है।


अगर आपके पोस्ट  अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

By Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

Related Post

0 thoughts on “उत्तराखंड के इन दो शहरों में दौड़ेगी मेट्रो.. कैबिनेट द्वारा 2021 में मिल सकती है मंजूरी”
  1. […] विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कीर्तिनगर विद्युत वितरण उपखण्ड ने भडोली गांव के किसन सिंह को 9 लाख 95 हजार का बिल थमा दिया है। भारी भरकम बिल देखकर परिवार सदमे में है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने व जन प्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण खंड श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन किया। दरअसल बागवान के भड़ोली गांव के नरेंद्र सिंह का एक महीने का बिजली का बिल 9 लाख 94 हजार रुपये आया है। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने बताया की पीड़ित का फरवरी महीने में 9 हजार रुपये बिल आया था। जिस पर विभाग ने पीड़ित के घर में चेक मीटर भी लगवाया। लेकिन एक बार फिर पीड़ित को भारी भरकम बिल थमा दिया गया है।             इसे पढ़ें – उत्तराखंड के इन दो शहरों में दौड़ेगी म… […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page