ऋषिकेश देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 यातायात के लिये खोल दिया गया है। हल्के वाहन सुबह 6 बजे से लेकर साम साढे पांच बजे तक इस राजमार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। वहीं ट्रक, बस समेत अन्य बडे वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। विदित हो कि आल वेदर रोड परियोजना के तहत तोताघाटी में पहाड कटान का कार्य चल रहा था। जिस कारण ऋषिकेश देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग-58 वाहनों की आवाजाही के लिये बंद किया गया था। 19 अक्टूबर को राजमार्ग खोलने के सबंध में तकनीकि समिति का गठन किया गया था।
तकनीकि समिति द्वारा राजमार्ग का निरीक्षण कर कुछ प्रतिबंधों के साथ मार्ग अस्थायी रूप से यातायात के लिये खोल दिया गया है। लोक निर्माण विभाग एनएच के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि तोताघाटी में पहाड कटान का कार्य पूरा कर लिया गया है। कार्यदाही संस्था द्वारा यातायात को नियंत्रित करने के लिये ट्रैफिक मार्शल भी तैनात किये गये है। उन्होनें बताया कि तकनीकि समीति के निरीक्षण के अनुसार कोहरे की दृष्टिगत यातायात के लिये सुबह 6 बजे से सांय 5ः30 बजे तक के लिये खोला जायेगा। साथ ही उक्त मोटर मार्ग पर भारी, बड़े एवं लोड वाहनों का संचालन प्रतिबंधित होगा। बडे वाहन पहले की तरह टिहरी, नरेन्द्र नगर होते हुए आवाजाही कर सकते है।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
Add Comment