उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सटे एक गांव में बुधवार को शादी के फेरों के दौरान दूल्हे के कोरोना संक्रमित मिलने से समारोह में खलबली मच गई। प्रशासन ने दूल्हे को आइसोलेशन में शिफ्ट किया है। साथ ही दूल्हन सहित बारात में शामिल 100 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। प्रशासन अब सभी लोगों की कोरोना जांच करेगा। इसे पढ़ें – पौड़ी में स्तिथ देवी का यह प्राचीन मंदिर है जमीन के नीचे ..भक्तों का करती है कल्याण
आख़िर क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं आपको। जनकारी के अनुसार दूल्हा शादी के लिए चार दिन पूर्व ही दिल्ली से पहुंचा था। चम्पावत में युवक का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। बुधवार दोपहर जाखपुरान क्षेत्र के एक गांव से बारात चंडाक क्षेत्र के एक गांव पहुंची। शादी की सभी रस्म पूरी कर शाम को दूल्हा-दूल्हन के फेरे चल रहे थे। इस दौरान प्रशासन की टीम गांव पहुंच गई। फेरे पूरे होते ही जब प्रशासन ने लोगों को दूल्हे के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी तो हड़कंप मच गया। बाद में प्रशासन ने दूल्हे को आइसोलेट कर दिया। इसे भी पढ़ें – पिथौरागढ़ में स्तिथ पाताल भुवनेश्वर मंदिर
दूल्हे के संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने दूल्हे को आइसोलेट कर दिया। वही संक्रमित युवक के संपर्क में आए दुल्हन सहित अन्य लोगों को भी आइसोलेट कर दिया गया है। वही प्रशासन का कहना है कि बारात मैं शामिल लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
[…] […]