उत्तराखंड़ क्रांति दल आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों से चुनाव लड़ेगी। यूकेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी। पत्रकारों से वार्ता करते हुए यूकेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने स्थानीय मुद्वो को लेकर भी सरकार को घेरा। कहा कि जीवीके कंपनी अपनी मनमानी के चलते कंपनी में लगे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा रही है। कंपनी की इस तरह की दादागिरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जीवीके कंपनी के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना हुआ है। साथ ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में बहारी लोगों से कार्य लिया जहा रहा है। जबकि रेलवे प्रभावितों , भूमिधरों की कोई सूध नहीं ले रहा है, जो कि स्थानीय लोगों के साथ किसी छलावे से कम नहीं है। इसे भी पढ़ें – विद्युत विभाग ने थमाया 10 लाख का बिल.. परिवार सदमे में
उत्तराखंड क्रांति दाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड़ राज्य का निर्माण पहाड़ में मूलभूत सुविधायें, रोज़गार उपलब्ध कराने की मंशा से किया गया था। आज वह पूरी तरह फेल हो गया है, उत्तराखंड़ से लगातार पलायन हो रहा है। कोरोना काल मे जो प्रवासी अपने गांव लौटे थे उन्हें भी सरकार रोक नहीं पा रही है। प्रवासी धीरे-धीरे वापस रोज़गार की तलाश में पहाड़ों से पलायन कर रहे है। बताया कि उत्तराखंड़ का निर्माण जिस मकसद से किया गया था उसकों लेकर यूकेड़ी लड़ाई लड़ेगी। आगामी विधानसभा चुनावों में यूकेडी प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों से चुनाव लडेगी। उन्होने उत्तराखंड़ राज्य को 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण दिए जाने की सरकार से मांग की है।
इसे पढ़ें – उत्तराखंड के इन दो शहरों में दौड़ेगी मेट्रो.. कैबिनेट द्वारा 2021 में मिल सकती है मंजूरी
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
1 thought on “आप के बाद अब उत्तराखंड क्रांति दल ने भरी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की हुंकार ..”