आजकल आईपीएल का रोमांचक खेल चल रहा है। लोगों की नजर एक पल भी टीवी स्क्रीन से हट नहीं रही है। बाउंड्री पार करती और विकेट बिखेरती हर गेंद पर सबकी नजर है। पर इन सब के बीच कुछ ऐसे भी उत्साही लोग हैं जिनकी किस्मत आईपीएल 20-20 के दौरान चमचमा रही है।
जी हाँ आईपीएल जहाँ लोगों को करोना जैसी महामारी के बीच एंटरटेन कर रहा है। वहीं रोजगार छिन चुके लोगों को करोड़पति बनने का मौका दे रहा है। आए दिन आईपीएल के खेल में चलते आनलाइन जुए से रातों रात आदमी करोड़पति बन रहा है और इसी क्रम में अब अल्मोड़ा के भगत सिंह की किस्मत खुली है। आईपीएल मैच खत्म होते ही जब वे विनर बने तो एक मेसज ने उनकी दुनिया पलट दी।
इसे पढ़ें – रुद्रप्रयाग में स्थित इस जगह का कैंपिंग डेस्टिनेशन के रुप में होगा विकास.. पढ़िए पूरी खबर
भगत सिंह ने रविवार को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में माय इलेवन सर्किल पर 100 रुपये से एक टीम बनाई और पहली रैंक हासिल कर एक करोड़ की ईनामी राशि जीत गए। इससे पहले लाकडाउन में लोकडाउन में नौकरी गंवाने वाले चमोली के दर्शन सिंह और बागेश्वर के वीरेंद्र ने एक करोड़ रुपये जीते थे। इसे पढ़ें – 84 कुटिया, ऋषिकेश का दूसरा सबसे बड़ा पर्यटन स्थल .. क्यों है प्रसिद्ध जानिए।
नोट– माय इलेवन सर्किल या ड्रीम इलेवन जैसे एप आनलाइन गैंबलिंग के लिए एक लीगल सट्टा बाजार है। जहाँ लोग करोड़पति बनने के सपने से हजारों रुपये दांव पर लगा कर किस्मत आजमाते हैं और उनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। इन मैंचों में पैसे लगाने के लिए आपको दोनों टीमों से उन खिलाड़ियों को चुनना होता है। जो आपकी नजर में मैच का रुख पलट सकते हैं। सबसे अहम है कैप्टन और वाइस कैप्टन को चुनना। इनका सही चुनाव आपको विजेता बना सकता है। वहीं इस खेल और खिलाड़ियों की भी अच्छी जानकारी जरुरी है। इसलिए सोच समझ के गेम खेलिए।
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
1 thought on “अब उत्तराखंड के इस शख्स की बदली किस्मत.. IPL में ड्रीम टीम बनाकर जीते 1करोड़”