Viral News

शर्मनाक: जीजा ने युवती के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, फिर क्या हुआ? पढ़े खबर

भले ही यौन शोषण, ब्लात्कार को लेकर तमाम तरह की बहस चले। ब्लातकरियो को फांसी की सजा की मांग की जाती रहे। लेकिन वास्तविकता यह है कि यह एक मानसिक बीमारी बन कर रह गई है। यहाँ स्त्री को मात्र एक उपभोग की वस्तु मात्र समझा जाता है। ऐसा ही मामला नैनीताल क्षेत्र में युवती के साथ अश्लील हरकतें और जबरदस्ती का मामला सामने आया हैं। मिली जानकारी के अनुसार  तल्लीताल थाना क्षेत्र में युवती के साथ रिश्ते में जीजा ने घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया, युवती के विरोध करने पर आरोपी ने कपड़े फाड़ने के साथ ही छेड़छाड़ की इतना ही नही युवती के दो छोटे भाइयों को डरा धमका कर कमरे से बाहर भगा दिया।  इसे भी पढ़ें -: शीतकाल के दौरान ये साधु बदरीनाथ धाम में रहेंगे। बर्फबारी के बीच करेंगे साधना 

Advertisement




युवती के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग पहुचे लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया।परिवार को मामले का पता चलने पर पीड़िता के पिता ने तल्लीताल थाने में पुलिस को तहरीर देते हुए इस मामले की जानकारी दी ,कि शाम को उसकी बेटी घर में थी कि तभी रिश्ते में जीजा व आपराधिक प्रवृत्ति के युवक जबरन उनके घर में घुस आया युवती के साथ साथ अश्लील हरकते करने लगा विरोध करने पर आरोपी ने युवती के कपड़े फाड़ दिए आस-पड़ोस के लोगों द्वारा किसी तरह उनकी बेटी को बचाया गया और पीड़ित पक्ष ने तत्काल थाने में फोन कर घटना की जानकारी भी दी। वही पुलिस के अनुसार पीड़िता के आधार कार्ड को मंगाया गया है ताकि उसकी उम्र का अंदाजा लग सके अगर पीड़िता 18 साल से कम होगी तो आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा ।

इसे भी पढ़ें – महत्वपूर्ण : सूर्य धार झील बनकर हुई तैयार, CM करेंगे उद्घाटन।


अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

Advertisement Small

About Author

Tag Cloud

Bagji Bugyal trek Brahma Tal Trek Chamoli District Bageshwar History of tehri kedarnath lakes in uttarakhand Mayali Pass Trek new garhwali song Rudraprayag Sponsor Post Tehri Garhwal UKSSSC uttarakhand Uttarakhand GK uttarakhand history अल्मोड़ा उत्तरकाशी उत्तराखंड उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड की प्रमुख नदियां उत्तराखंड के 52 गढ़ उत्तराखंड के खूबसूरत ट्रेक उत्तराखंड के पारंपरिक आभूषण उत्तराखंड के प्रमुख पर्वत शिखर उत्तराखंड के लोकगीत एवं संगीत उत्तराखंड में स्तिथ विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड में गोरखा शासन ऋषिकेश कल्पेश्वर महादेव मंदिर कसार देवी काफल केदारनाथ चमोली जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान टिहरी ताड़केश्वर महादेव नरेंद्र सिंह नेगी पिथौरागढ़ बदरीनाथ मंदिर मदमहेश्वर मंदिर रुद्रप्रयाग सहस्त्रधारा हरिद्वार हल्द्वानी

You cannot copy content of this page