प्रदेश की पहली माॅडल डेयरी फार्म का आज श्रीनगर गढ़वाल में शिलान्यास हुआ। इस मौके पर राज्य के दुग्ध विकास राज्य मंत्री व श्रीनगर विधायक धनसिंह रावत ने भूमी पूजन कर आंचल डेयरी में इस डेयरी फार्म की नींव रखी। इस कार्यक्रम में उनके साथ पौड़ी विधायक मुकेश कोहली भी मौजूद रहे। यह मॉडल डेयरी 92 लाख रुपये से बनेगी। जिसमें अन्य राज्यो से लाई जाने वाली उन्नत नस्ल की 50 दुधारु गायों के साथ यह माॅडल डेयरी शुरु की जायेगी। आगे पढ़ें।
इसे भी पढ़ें –रिवर राफ्टिंग के लिये नहीं जाना होगा ऋषिकेश, श्रीनगर में राफ्टिंग शुरू ..
इस कार्यक्रम के दौरान धन सिंह रावत ने आंचल डेयरी को दूध देने वाले ग्रामीणो को दूध की केन भी भेंट की साथ ही दूध उत्पादन में लाभार्थियों को चेक भेंट किया। पत्रकार वार्ता के दौरान धनसिंह ने कहा कि स्थानिय बेरोजगारों को 20 हजार दुधारु गाय दी जायेगी जिसमें 3 गाय प्रत्येक लोगों को मिल पायेगी। उन्होंने बताया कि जरुरत पड़ने पर इस मॉडल को लाभकारी बनाने के लिए इस कार्ययोजना को अमल में लाया जा रहा है। जिसकी शुरुवात श्रीनगर से हो गयी है। उन्होने कहा कि व्यवस्था को कारगर बनाने के साथ ही प्रभावी विर्णय लेने से आंचल डेयरी श्रीनगर अब घाटे से भी उबर गयी है। प्रयास है कि अब यह डेयरी लाभ अर्जित करे।
इसे भी पढ़ें –
- ब्रह्म ताल ट्रेक
- पंच केदारों में पांचवे केदार कल्पेश्वर महादेव
- आदिबद्री मंदिर : जानिए इस मंदिर का इतिहास
- भविष्य में यहाँ विराजेंगे भगवान बद्रीनाथ
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।