विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। कीर्तिनगर विद्युत वितरण उपखण्ड ने भडोली गांव के किसन सिंह को 9 लाख 95 हजार का बिल थमा दिया है। भारी भरकम बिल देखकर परिवार सदमे में है। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने व जन प्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण खंड श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन किया। दरअसल बागवान के भड़ोली गांव के नरेंद्र सिंह का एक महीने का बिजली का बिल 9 लाख 94 हजार रुपये आया है। मामले में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने बताया की पीड़ित का फरवरी महीने में 9 हजार रुपये बिल आया था। जिस पर विभाग ने पीड़ित के घर में चेक मीटर भी लगवाया। लेकिन एक बार फिर पीड़ित को भारी भरकम बिल थमा दिया गया है। इसे पढ़ें – उत्तराखंड के इन दो शहरों में दौड़ेगी मेट्रो.. कैबिनेट द्वारा 2021 में मिल सकती है मंजूरी
जबकि पूरे लॉकडाउन में कोई भी व्यक्ति विभाग की तरफ से रीडिंग नोट करने नहीं आया। आक्रोशित ग्रामीणों ने व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने विद्युत वितरण खंड श्रीनगर में विरोध-प्रदर्शन करते साथ ही विभाग के आधिसासी अभियंता कार्यालय पर ताले जड़ दिए। विभाग द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। ग्रामीणों ने कहा कि बिल में अगर जल्द सुधार नहीं किया जाता तो सभी ग्रामीण भूख हड़ताल करेंगे। वहीं विद्युत वितरण खंड श्रीनगर के अधिशासी अभियंता सारांश सहगल ने बताया का गलत रिडींग दर्ज किये जाने के चलते यह बिल आया है। इस संदर्भ में एकाउंटेंट को बिल में संशोधन करने के लिये र्निदेशित किया गया है। हलांकि जाँच के बाद लगभग 10 लाख का यह बिल 1 हजार का पाया गया।
इसे भी पढें –
- लैंसडाउन में स्तिथ ताड़केश्वर महादेव का मंदिर
- भगवान रुद्रनाथ के बारे में
- माँ कुंजापुरी की अद्भुत गाथा
- मदमहेश्वर मंदिर की अद्भुत कहानी
- जानिए उत्तराखंड के एक ऐसे मंदिर के बारे में जहाँ दर्शन से मिलता है मनचाहा वर
- रुद्रप्रयाग में स्तिथ अज्ञात बुग्याल
अगर आपके पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्राम, फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।
0 thoughts on “विद्युत विभाग ने थमाया 10 लाख का बिल, भारी भरकम बिल देखकर परिवार सदमे में”