Uttarakhand Study Material Uttarakhand

उत्तराखण्ड में मौजूद जल विद्युत परियोजनाएँ और बाँध

उत्तराखण्ड में मौजूद जल विद्युत परियोजनाएँ और बाँध: उत्तराखण्ड में ऋषिगंगा में आई भयंकर बाढ़ के बाद उत्तराखण्ड में मौजूद जल विघुत परियोजनाओं और यहाँ मौजूद बाँधों के बारे में जानना आवश्यक हो गया है। इन जल विद्युत परियोजनाओं को ना सिर्फ समान्य ज्ञान के लिहाज से जानना आवश्यक है बल्कि उत्तराखण्ड में आगामी समूह ग/ पीसीएस की परिक्षाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। नीचे उत्तराखण्ड में मौजूद कुछ बाँधों का विवरण दिया गया है। हालाँकि इनकी संख्या अभी कम है मगर भविष्य के हिसाब से उत्तराखण्ड में मौजूद जल विद्युत परियोजनाएँ के इस पोस्ट को बार-बार अपडेट किया जाएगा। ताकि देवभूमि में चल रहे सैकड़ों बाँधों के बारे में आप जान पाए।

Advertisement


 उत्तराखण्ड में मौजूद जल विद्युत परियोजनाएँ और बाँध



नीचे इन परियोजनाओं के क्रमशः परियोजना या बाँध के नाम, प्रमुख नदी और जिले के आधार पर दिया गया है।


 

परियोजना व बाँध का नाम नदी जिला
बेगुल बाँध बेगुल और सुखलीउधम सिंह नगर
बाउर बाँध उधम सिंह नगर
गुलर भोज डेम (हरिपुरा बाँध) भाखड़ा नदी उधम सिंह नगर
धोरा बाँध किच्छा उधम सिंह नगर
टुमरिया बाँध फिका नदी काशीपुर,उ०सिं०नगर
जमरानी (गौला बेराज) गोला नदी काठगोदाम, नैनीताल
भीमताल बाँध (विक्टोरिया बाँध) भीमताल झील नैनीताल
कोठार कोसी अल्मोड़ा
धौली गंगा बाँध धौली गंगा धारचूला
तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना धौली गंगा चमोली
ऋषिगंगा पावर कार्पोरेशन लि० धौली गंगा चमोली
षाडली बाँध पिंडर चमोली
बगौली बाँध पिंडर चमोली
लोटा तपोवन धौली गंगा चमोली
विष्णु प्रयाग परियोजना अलकनंदा चमोली
मलैरी झेलम ज०वि०परि० धौली गंगा चमोली
गोहना ताल परियोजना बिरही गंगा चमोली
झेलम तमक ज०वि०परि० धौली गंगा चमोली
टनकपुर परियोजना शारदा चम्पावत
पंचेश्वर बाँध (इंडो-नेपाल) महाकाली चम्पावत
पूर्णागिरी बाँध शारदा पिथौरागढ़
सप्तेश्वर बांध पिथौरागढ़
मनेरी बाँध भागरथी उत्तरकाशी
पाला मनेरी भागीरथी उत्तरकाशी
जड़ गंगा परि० जड़ गंगाउत्तरकाशी
करमोली ज०वि०परि० जड़ गंगाउत्तरकाशी
लोहारी नागपाल भागीरथी उत्तरकाशी
चिरकिला डैम काली नदी धारचूला
भीमगोडा डैम गंगा नदी हरिद्वार
पथरी परियोजना गंगा नहर हरिद्वार
लखवाड़ यमुना देहरादून
किशाऊ बांध यमुना देहरादून
इचरी बाँध टौंस देहरादून
ग्लोगी जल विद्युत परियोजना भट्टा फाल मसूरी, देहरादून
छिबरो परियोजना टौंस देहरादून
डाक पत्थर बैराज
(ढकरानी, ढालपुर पावर हाउस)
यमुना देहरादून
व्यासी यमुना देहरादून
श्रीनगर हाइड्रो इल्केट्रिक प्रोजेक्ट अलकनंदा श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल
चीला परियोजना गंगा पौड़ी गढ़वाल
उत्यासूं बाँध अलकनंदा पौड़ी गढ़वाल
कालागढ़ बाँध (राम गंगा बाँध)रामगंगा लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल
मधमहेश्वर (ADB)अलकनंदारुद्रप्रयाग
फाटा- बायंगअलकनंदारुद्रप्रयाग
रामपुर तिलवारी (प्रस्तावित)अलकनंदारुद्रप्रयाग

 


इनके अलावा भी उत्तराखण्ड में बहुत सारी जल विद्युत परियोजनाएँ और बाँध हैं जिन्हें समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। इसलिए इस पोस्ट को बुक मार्क कर दें। :))))



इसे भी पढें  –

 


यह पोस्ट अगर आप को अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें साथ ही हमारे इंस्टाग्रामफेसबुक पेज व  यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें।

About the author

Deepak Bisht

नमस्कार दोस्तों | मेरा नाम दीपक बिष्ट है। मैं इस वेबसाइट का owner एवं founder हूँ। मेरी बड़ी और छोटी कहानियाँ Amozone पर उपलब्ध है। आप उन्हें पढ़ सकते हैं। WeGarhwali के इस वेबसाइट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि हम आपको उत्तराखंड से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी से रूबरू कराएं। हमारी इस कोशिश में आप भी भागीदार बनिए और हमारी पोस्टों को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर कीजिये। इसके अलावा यदि आप भी उत्तराखंड से जुडी कोई जानकारी युक्त लेख लिखकर हमारे माध्यम से साझा करना चाहते हैं तो आप हमारी ईमेल आईडी wegarhwal@gmail.com पर भेज सकते हैं। हमें बेहद खुशी होगी। जय भारत, जय उत्तराखंड।

Advertisement Small

About Author

Tag Cloud

Brahma Tal Trek Chamoli District Bageshwar History of tehri kedarnath lakes in uttarakhand Mayali Pass Trek Mussoorie new garhwali song Rudraprayag Tehri Garhwal tungnath temple UKSSSC uttarakhand Uttarakhand GK uttarakhand history अल्मोड़ा उत्तरकाशी उत्तराखंड उत्तराखंड का अष्टमी त्यौहार उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड की प्रमुख नदियां उत्तराखंड के 52 गढ़ उत्तराखंड के खूबसूरत ट्रेक उत्तराखंड के पारंपरिक आभूषण उत्तराखंड के लोकगीत एवं संगीत उत्तराखंड के वाद्ययंत्र उत्तराखंड में हुए जन आंदोलन उत्तराखण्ड में गोरखा शासन ऋषिकेश कल्पेश्वर महादेव मंदिर केदारनाथ घुघुतिया त्यौहार चमोली जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान टिहरी ताड़केश्वर महादेव नरेंद्र सिंह नेगी पिथौरागढ़ बदरीनाथ मंदिर मदमहेश्वर मंदिर मसूरी रुद्रप्रयाग हरिद्वार हल्द्वानी

You cannot copy content of this page